सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाया

सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाया

नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपए प्रति लीटर की दर से उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट से लाभ लेने के प्रयासों के तहत सरकार ने शनिवार को यह कदम उठाया है।

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क प्रति लीटर दो रुपए बढ़ाकर आठ रुपये कर दिया है तो वहीं डीजल पर यह शुल्क दो रुपए बढ़कर अब चार रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है।

उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का नतीजा सामान्य तौर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के रूप में सामने आता है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के हिसाब से समायोजित हो जाएगी और कीमतों में इजाफा नहीं होगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News