मनमोहन ने मोदी पर झूठ का पुलिंदा और लांछन लगाने का आरोप मढा
मनमोहन ने मोदी पर झूठ का पुलिंदा और लांछन लगाने का आरोप मढा
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर आज अपने उत्तराधिकारी नरेन्द्र मोदी पर फिर हमला बोलेते हुए उन पर राजनीतिक फायदा उठाने के लिए झूठ का पुलिंदा और लांछन लगाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि बिना विचारे लक्ष्मण रेखा लांघने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। दो दिन पहले ही मनमोहन ने प्रधानमंत्री मोदी पर उनके उस बयान के लिए तीखा पलटवार किया था कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान के साथ मिलीभगत की है। मनमोहन ने कहा कि जन सेवकों की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाना अनुचित है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात से बहुत दुखी और उद्विग्न हैं कि कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजनीतिक फायदा उठाने के लिए झूठ का पुलिंदा और लांछन लगाए जा रहे हैं।