प्याज-पिज्जा में फर्क नहीं पता और करने चले सवाल : नकवी
प्याज-पिज्जा में फर्क नहीं पता और करने चले सवाल : नकवी
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियों के बीच भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर ताब़डतो़ड हमले कर रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधे जाने के बाद भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने पलटवार किया है। नकवी ने कहा कि जिन्हें बैगन और बर्गर, प्याज और पिज्जा में फर्क नहीं पता वो सवाल कर रहे हैं। पहले वो देश की सियासत और संस्कृति की एबीसीडी बताए और जिस दिन उन्हें पता चले उस दिन सवालों के जवाब खुद ही मिल जाएंगे। वहीं दूसरी ओर राहुल के तीखे सवालों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि समय आ गया है कि उन्हें स्क्रीप्ट राइटर को बदल लेना चाहिए, क्योंकि वो जिस तरह की कॉलेज टाइप कविताएं लिख रहे हैं उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सिंह ने आगे कहा कि ऐसे सवालों के जबाव देने भी जरूरी नहीं है।
About The Author
Related Posts
Latest News
