तीन आतंकवादी पक़डे गए

तीन आतंकवादी पक़डे गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के गुरुवार से शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादी पक़डे गए जबकि तीन फरार आतंकवादियों की तलाश जारी है। पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कुलगाम के वाल्टिंगू में हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) तथा लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी), सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जवान जब संबंधित क्षेत्र की ओर ब़ढ रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। खान ने बताया कि इस मुठभे़ड में १०वें सिख रेजीमेंट का एक जवान शहीद हो गया जबकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मुज्जमिल को मार गिराया। उन्होंने कहा, हमने कुलगाम में हुई मुठभे़ड में एक जवान खो दिया जबकि इस अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों को पक़डने में कामयाबी हासिल की।उन्होंने बताया कि वनगाम में सुरक्षा बलों ने एक ए के-४७ राइफल, कार्बाइन तथा बंदूक के साथ लश्कर के शम्सूल विकार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, विकार मालापोर में छह मई को पुलिस दल पर हुए हमले के बाद से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था। वह लश्कर-ए-तैयबा से जु़डा हुआ था। वह एक अन्य आतंकवादी शकूर डार के साथ कई आतंकवादी करतूतों में शामिल था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'