कांग्रेस को जेब में रखने के लिए ही लालू उसके टूटने की फैला रहे खबर : नीतीश

कांग्रेस को जेब में रखने के लिए ही लालू उसके टूटने की फैला रहे खबर : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) पर कांग्रेस विधायकों को तो़डने के प्रयास के आरोप पर सोमवार को कहा कि कांग्रेस को अपमानित करने और उसे अपनी जेब में रखने के लिए ही यादव ऐसी बातें कर रहे हैं। नीतीश ने कहा, लालू जानबूझकर कांगेस में टूट होने की खबर का प्रचार कर रहे हैं और इसका दोष जद-यू पर म़ढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में यादव लंबे समय से कांग्रेस को अपनी जेब में रखे हुए हैं और जब उन्हें लगता है कि कांग्रेस उनकी जेब से बाहर निकल जाएगी तो वह ऐसी बातें करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी बातों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के जद-यू के खिलाफ दिए गए बयान पर कहा कि आजाद बिहार पर विशेषज्ञ बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजाद को ब़डी समस्याओं का समाना कर रहे उनके गृह राज्य जम्मू कश्मीर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वहां की समस्याओं के समाधान के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बिहार भाजपा के लोगों ने रिपोर्ट दे दी थी कि कुमार कांग्रेस को तो़डकर अपने दम पर बहुमत का जुगा़ड करने में लगे हैं। इसलिए उनपर विश्वास नहीं किया जाए। द्मर्‍त्रर्‍प्रय् द्मष्ठ ध्य्ध्रू ·र्ैंर्‍ द्यस्ध्र्‍ झ्द्य त्रैंज् ·र्ैंफ्ष्ठमुख्यमंत्री ने २७ अगस्त को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुई राजद की रैली के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह रैली तो यादव का ‘पारिवारिक उत्सव’’ था। उन्होंने कहा कि राजद के ८० विधायक हैं लेकिन उनमें में से कितने विधायकों को मंच पर जगह मिली, यह आप सबको मालूम है। कुमार ने राजद अध्यक्ष के ब़डे पुत्र तेजप्रताप यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सबने देखा कि राजद की रैली में शरद यादव के बाद किसने बोला? उन्होंने रैली में जुटी भी़ड को लेकर राजद की ओर से किए जा रहे दावों पर कहा कि रैली में भी़ड का फोटोशॉप भी सबने देखा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download