बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त, तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित हिंसा चरम पर: नड्डा

बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त, तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित हिंसा चरम पर: नड्डा
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित हिंसा चरम पर है।
नड्डा ने ट्वीट किया, पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के क़ाफ़िले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है।’ उन्होंने बताया, ‘मैंने कल ही कहा था कि बंगाल में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।’नड्डा ने सवाल किया, ‘जहां भारत सरकार के मंत्री पर हमला हो जाए, वहां आम जनता की क्या स्थिति होगी?’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘चुनाव परिणाम आने के बाद से पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित हिंसा चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं।’
नड्डा ने कहा, ‘जब हजारों लोग जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, तब फ्रीडम ऑफ स्पीच और मानवाधिकार की वकालत करने वाले ग़ायब हैं।’
About The Author
Related Posts
Latest News
