वीआईपी के नेता मुकेश सहनी होंगे नीतीश सरकार में शामिल

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी होंगे नीतीश सरकार में शामिल

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी होंगे नीतीश सरकार में शामिल

वीआईपी प्रमुख विकास सहनी

पटना/भाषा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले नए मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

Dakshin Bharat at Google News
मुकेश सहनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी तथा इस संबंध में राजभवन का पत्र भी साझा किया। सहनी ने कहा, ‘मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं। यह वीआईपी के सभी कार्यकर्ताओं तथा बिहार की जनता की जीत है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अमित शाह तथा राजग के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद।’

गौरतलब है कि नीतीश कुमार सोमवार शाम साढ़े चार बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download