मप्र कांग्रेस में बढ़ रही तकरार? सिंधिया फिर बोले- वादे पूरे नहीं हुए तो सड़कों पर उतरना ही होगा

मप्र कांग्रेस में बढ़ रही तकरार? सिंधिया फिर बोले- वादे पूरे नहीं हुए तो सड़कों पर उतरना ही होगा

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर (मध्यप्रदेश)/भाषा। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर दोहराया कि यदि कमलनाथ नीत मध्यप्रदेश सरकार पार्टी के वचनपत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करेगी तो जनसेवक होने के नाते उन्हें पूरा करवाने के लिए ‘मुझे सड़क पर उतरना ही होगा।’

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि, सिंधिया ने अपने रुख में इस बार थोड़ी नरमी लाते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें कुछ समय तक सब्र रखना होगा, क्योंकि मध्यप्रदेश में पार्टी की सरकार बने अभी करीब एक साल ही हुआ है।

उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मीडिया से चर्चा में कहा, ‘मैं जनसेवक हूं और जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है। जो वादे वचनपत्र में लिखे हैं, उन्हें पूरा करना ही होगा।’ सिंधिया ने कहा, ‘अब यदि वचनपत्र में लिखे वादे पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरना ही होगा।’

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सिंधिया ने मध्यप्रदेश के कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार अपने वादो पूरे नहीं करेगी तो वह सड़क पर उतरेंगे। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि यदि सिंधिया सड़क पर उतरना चाहते हैं तो उतर जाएं।

इसके बाद कमलनाथ सरकार के कुछ मंत्रियों ने कहा था कि वचनपत्र के वादे पांच साल के लिए हैं और सरकार बने अभी एक साल ही हुआ है। इसके बाद सिंधिया के रुख में थोड़ी नरमी आई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली पूर्व योद्धाओं से जुड़ाव, उन्हें सम्मानित करने के लिए 'मद्रास सैपर्स' निकालेगा ई-बाइक रैली
रैली 16 नवंबर को चार शहरों- कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, बेलगावी और हैदराबाद से शुरू होगी
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलेकेरी लौह अयस्क मामले में कांग्रेस विधायक की सजा निलंबित की
क्या सुपर हीरो 'शक्तिमान' की होने वाली है वापसी?
कैसे सशक्त होंगे गांव?
'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए