सीएए के समर्थन में नड्डा ने कोलकाता में भाजपा की रैली निकाली
सीएए के समर्थन में नड्डा ने कोलकाता में भाजपा की रैली निकाली
कोलकाता/भाषा। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में सोमवार को यहां एक विशाल रैली शुरू की।
नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। मार्च मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा से शुरू हुआ और श्याम बाजार में संपन्न होगा।People of Kolkata throng the roads in support of Citizen Amendment Act. #CAAJanJagran
Watch at
• https://t.co/9rDnx4x8HJ
• https://t.co/iboRF3yrrY
• https://t.co/Yvq6VOxTO4
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/GQBOtVq0Al— BJP (@BJP4India) December 23, 2019
सीएए का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक बड़ा ज्वलंत विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के खिलाफ राज्य में 13 से 17 दिसंबर के दौरान हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई है।
About The Author
Related Posts
Latest News
