कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा
On
कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा
नई दिल्ली/भाषा। आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अलका ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रहीं अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं थीं। वे पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 10:35:28
Photo: @DrPramodPSawant X account


