दिल्ली: कांग्रेस में घमासान से कार्यकर्ताओं में मायूसी, कहा- ‘आप’ को पहुंचा रहे फायदा
दिल्ली: कांग्रेस में घमासान से कार्यकर्ताओं में मायूसी, कहा- ‘आप’ को पहुंचा रहे फायदा
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पार्टी की दिल्ली इकाई में भी घमासान बढ़ता जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष शीला दीक्षित और प्रभारी पीसी चाको के बीच चल रहे विवाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी निराशा है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो अर्जित किया, इन विवादों की वजह से उसे गंवाया जा रहा है।
चर्चा है कि शीला दीक्षित कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। वहीं, पीसी चाको के बारे में कहा जा रहा है कि वे आलाकमान से शिकायत करेंगे। चूंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं है। चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उत्साहित थे। कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती लेकिन बेहतर प्रदर्शन ने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा जरूर दी।उसके आधार पर माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन और बेहतर होगा। हालांकि शीला दीक्षित और पीसी चाको के बीच विवाद के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को आशंका है कि पार्टी से जुड़ रहे मतदाता प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की ओर जा सकते हैं।
बता दें कि शीला दीक्षित और पीसी चाको के बीच विवाद पुराना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान पीसी चाको चाहते थे कि दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन हो, लेकिन शीला इसके खिलाफ थीं। अब इस बात को लेकर विवाद है कि पार्टी के संबंध में शीला दीक्षित जो फैसले ले रही हैं, पीसी चाको उन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। वे खारिज करने के लिए पत्र लिख रहे हैं। खबर है कि वे मामले को आलाकमान के सामने रखेंगे।
दूसरी ओर, संभावना जताई जा रही है कि शीला दीक्षित कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। चूंकि दिल्ली कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के बीच जिस कदर विवाद बढ़ता जा रहा है, उस पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है। इससे पहले तो प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी समन्वय बनाकर काम करते थे। अगर शीला दीक्षित कोई ऐसा फैसला लेती हैं जो दूसरे पक्ष को असहज कर दे, तो इससे विवाद के और भड़कने की आशंका है। नेताओं में विवाद पर कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे आम आदमी पार्टी को फायदा पहुंचाया जा रहा है।