‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर मोदी ने 19 जून को बुलाई सभी दलों के अध्यक्षों की बैठक
On
‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर मोदी ने 19 जून को बुलाई सभी दलों के अध्यक्षों की बैठक
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्षों की 19 जून को एक बैठक बुलाई है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा बुलाई गई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है।इस संबंध में आयोजनों के बारे में चर्चा करने तथा जिलों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 20 जून को सांसदों की भी बैठक बुलाई है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
25 Mar 2025 11:27:13
दंतेवाड़ा/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस...