रिपोर्ट: यदि केंद्र की सत्ता में नहीं हुई भाजपा की वापसी, तो निफ्टी में आ सकती है 15% तक गिरावट
रिपोर्ट: यदि केंद्र की सत्ता में नहीं हुई भाजपा की वापसी, तो निफ्टी में आ सकती है 15% तक गिरावट
मुंबई/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान (19 मई) के बाद सबको इंतजार होगा 23 मई का, जब ईवीएम खुलेगी। अभी देशभर में चर्चा है कि कौनसी पार्टी केंद्र में सरकार बनाएगी और भविष्य को लेकर उसकी क्या नीतियां हो सकती हैं।
हालांकि इस बीच स्विट्जरलैंड की ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज ने दावा किया है कि यदि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र की सत्ता में वापसी नहीं करता है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में 15 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है।यूबीएस सिक्योरिटीज की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार किसी के पक्ष में लहर नहीं दिख रही है। उसने 2014 से तुलना करते हुए कहा कि चुनावी गतिविधियां सुस्त थीं। हालांकि रिपोर्ट में इस ओर संकेत दिया गया है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में झटका तो पश्चिम बंगाल में फायदा हो सकता है।
साथ ही रिपोर्ट में चुनाव नतीजों से पहले संभावित परिस्थितियों के आधार पर यह आकलन किया गया है कि उसके बाजार पर क्या प्रभाव हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यदि भारत में गैर-राजग सरकार बनती है तो निफ्टी 10 से 15 प्रतिशत नीचे आ सकता है। इसके अलावा यदि राजग 250 से कम सीटें जीतता है तो निकट भविष्य में सरकार बनने तक उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर राजग 250 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होता है तो निफ्टी पांच प्रतिशत चढ़कर अपने हालिया उच्च स्तर तक जा सकता है। रिपोर्ट में पूर्व में हुए एग्जिट पोल के अनुमानों का जिक्र कर कहा गया है कि ये हमेशा सटीक नहीं होते। साल 2004 में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव बाद एग्जिट पोल के अनुमानों का भी बाजार पर कुछ असर हो सकता है। अब 23 मई को मतगणना के साथ ही स्पष्ट होगा कि किसे जनादेश मिला है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.