मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
वाराणसी/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मोदी सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया।मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन करते हुए। #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/bly1mccDYl
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जदयू नेता नीतीश कुमार, अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की।
कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मोदी ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। सुबह उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित किया।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
About The Author
Related Posts
Latest News
