सोनिया के गढ़ में लगे प्रियंका की गुमशुदगी के पोस्टर, पूछे कई सवाल

सोनिया के गढ़ में लगे प्रियंका की गुमशुदगी के पोस्टर, पूछे कई सवाल

priyanka gandhi viral poster

रायबरेली/वार्ता। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में इन दिनों प्रियंका गांधी वाड्रा की गुमशुदगी के पोस्टर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। अमेठी में गोल चौराहा रतापुर, खीरो, सिमरी समेत कई प्रमुख सड़कों और चौराहों पर लगे पोस्टरों में दर्शाया गया है कि हरचंदपुर रेल हादसा ऊंचाहार में हुए दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत और रालपुर में डूबी नाव में बच्चों की हुई मौत के बाद भी गांधी परिवार ने रायबरेली का रुख नहीं किया है, जबकि चुनाव के दौरान यही गांधी परिवार बड़े-बड़े दावे के साथ हक जताता है कि रायबरेली हमारा परिवार है।

Dakshin Bharat at Google News
पोस्टर में सवाल उठाए गए हैं कि यदि उनका परिवार रायबरेली का है तो इन तमाम हादसों के बाद आखिरकार सांसद सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी जो चुनाव के दौरान रायबरेली की बागडोर संभालती हैं, उन्हें इन हादसों के बाद यहां की याद क्यों नहीं आई है? गौरतलब है कि कुछ रोज पहले इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गुमशुदगी के पोस्टर उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में दिखाई दिए थे।

फिलहाल लापता प्रियंका के पोस्टर शहर के कई कोनों में चिपकेे देखे जा रहे हैं जिसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कुछ लोग इसे आगामी चुनाव को लेकर राजनीति कह रहे हैं। पोस्टर में निवेदक आदि किसी का नाम नहीं दर्शाया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी सांसद निधि से रायबरेली के विकास के लिए 2.5 करोड़ रुपए दिए थे जिसकी पहली किस्त जिले में आ चुकी है और उससे विकास कार्य भी शुरू करा दिए गए हैं। इसे लेकर पहले भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

उधर सोनिया गांधी अस्वस्थ होने के कारण काफी दिनों से जिले के दौरे पर नहीं आई हैं, जिसको लेकर यहां कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। पोस्टर को लेकर पार्टी के जिला अध्यक्ष वीके शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि अरुण जेटली को साढ़े चार साल रायबरेली की याद नहीं आई और जब चुनाव आ गए हैं तो इन लोगों को यहां की याद आई है। पिछले चुनाव में भी एक बाहरी उम्मीदवार अजय अग्रवाल को यहां से भाजपा ने चुनाव लड़ाया था और मोदी लहर की बात कहकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे लेकिन जनता ने सारे दावों की हवा निकल दी थी।

ये भी पढ़िए:
– वो मंडी जहां आलू-गोभी की तरह बिकते हैं पिस्टल और खतरनाक हथियार, किलो के भाव गोलियां!
– शादी में दहेज पर बिगड़ी बात, लड़की वालों ने दूल्हे का कर दिया मुंडन!
– केरल नन दुष्कर्म मामले में बिशप के खिलाफ बयान देने वाले अहम गवाह की मौत, गहराया रहस्य
– फरार हुए दशहरा कार्यक्रम आयोजक ने जारी किया वीडियो, रोते हुए बोला- मेरी क्या गलती?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download