अमेठी अचार की ब्रांड एम्बेसेडर बन स्मृति ने लगाई राहुल के गढ़ में सेंध

अमेठी अचार की ब्रांड एम्बेसेडर बन स्मृति ने लगाई राहुल के गढ़ में सेंध

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं द्वारा तैयार ’’अचार’’ को बाजार में भेजा जाना कोई नई बात नहीं है। स्थानीय सांसद होने के नाते राहुल ने अब तक इन महिलाओं का मनोबल ब़ढाने के लिए भले ही तत्परता न दिखाई हो लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से इसे भुनाने में एक पल की भी देरी नहीं की। ि़जले में महिलाओं की इस तरह लगन और मेहनत को सराहते हुए श्रीमती इरानी ने इन महिलाओं के लिए ’’ब्रांड-एम्बेसेडर’’ का काम किया। उन्होंंने सोशल मीडिया पर इसका प्रचार किया। ख़ासकर अपने ट्विटर एकाउंट पर अचार की तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंंने कुछ इस तरह लिखा, अमेठी अचार- एक ब्रांड जन्मा, विकसित हुआ और ब़ढ रहा है, अमेठी की महिलाओं के द्वारा। यह सब अप्रैल २०१७ में खुले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में हो रहा है। यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर वाल को हैंडल करते हुए एक दूसरी पोस्ट भी डाली। इस पर उन्होंंने लिखा कि ‘अमेठी पिकल्स ’’अमेठी की महिलाओं के प्रदर्शन की क्षमता और उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन १७-१८ फरवरी २०१८ को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले’’ प्लेटेटर-स्किल इंडिया पैवेलियन वर्ल्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए चलाई जा रही एक प्रमुख योजना है। इसके तहत पाठ्यक्रमों में सुधार, बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षित शिक्षकों पर विशेष जोर दिया गया है। इसके तहत देश के २४ लाख युवाओं को विभिन्न उद्योगों से संबंधित स्किल ट्रेनिंग पाने का अवसर मिलेगा और इस योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग पाने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक इनाम भी मिलता है। ट्रेनिंग खत्म होने पर इन युवाओं को सरकार की ओर से एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते-बेचते यहां ​तक पहुंचा हूं
लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने मंडी से नामांकन दाखिल किया
अध्ययन का दावा: नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का दोहन करने में पिछड़ रहा है प. बंगाल
दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले
वाराणसी: मोदी ने नामांकन दाखिल किया
वाराणसी: नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की
बीबीएमपी ने 185 झीलों के कायाकल्प के लिए कॉर्पोरेट्स और निकायों से प्रस्ताव आमंत्रित किए