वी सोमन्ना ने तुमकूरु-यशवंतपुर एमईएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

क्षेत्रीय रेलवे नेटवर्क को मिलेगा बढ़ावा

वी सोमन्ना ने तुमकूरु-यशवंतपुर एमईएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

चार लाइन का औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा

तुमकूरु/दक्षिण भारत। रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने शुक्रवार को तुमकूरु रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं. 06521 तुमकूरु-यशवंतपुर एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) सेवा को हरी झंडी दिखाई। इससे क्षेत्रीय रेलवे नेटवर्क को बढ़ावा मिलेगा।

Dakshin Bharat at Google News
इस सेवा के शुरू होने से तुमकूरु और यशवंतपुर के बीच संपर्क में काफी वृद्धि होने, दैनिक यात्रियों के लिए स्थानीय यात्रासेवा में सुधार होने तथा अधिक कुशल परिवहन विकल्प उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इस समारोह में तुमकूरु शहर विधायक जीबी ज्योति गणेश, तुमकुरु ग्रामीण विधायक बी सुरेश गौड़ा, तुरुवेकेरे विधायक एमटी कृष्णप्पा, चिक्कनायकनहल्ली विधायक सीबी सुरेश बाबू, पूर्व सांसद जीएस बसवराजू, पूर्व विधायक निंगप्पा और नरेंद्र बाबू मौजूद थे। इसमें बेंगलूरु मंडल के डीआरएम योगेश मोहन और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

रेलवे परियोजनाओं की घोषणा की

वी सोमन्ना ने अपने संबोधन में तुमकूरु स्टेशन पर हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉप जोड़कर लोगों की एक प्रमुख मांग पूरी होने पर प्रकाश डाला। मंत्री ने क्षेत्रीय विकास के प्रति समर्पण पर जोर देते हुए आगामी रेलवे परियोजनाओं की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि बेंगलूरु और तुमकूरु के बीच चार लाइन का औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विकास और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा यातायात का दबाव कम करने और शहरी गतिशीलता में सुधार लाने के लिए जल्द ही बेंगलूरु के आसपास एक सर्कुलर और उपनगरीय रेलवे प्रणाली लागू की जाएगी।

लाइनों पर चल रहा काम

सोमन्ना ने यह भी बताया कि अर्सिकेरे और तुमकूरु के बीच 220 करोड़ रुपए की लागत से एक स्वचालित सिग्नलिंग कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ट्रेन परिचालन की सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि तुमकूरु-रायदुर्ग और तुमकूरु-चित्रदुर्ग-दावणगेरे रेलवे लाइनों पर काम अच्छी तरह से चल रहा है। इन परियोजनाओं के जल्द से जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में मौजूद विधायकों ने एमईएमयू सेवा के शुभारंभ के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने तुमकूरु और बेंगलूरु के बीच दैनिक यात्रा करने वाले लोगों को लाभान्वित करने में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download