अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में 1990 वाले दिन फिर से आ जाएं: नड्डा
जेपी नड्डा ने जम्मू के बरनाई में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया
Photo: @BJP4India X account
बरनाई/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को जम्मू के बरनाई में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू का और भाजपा का बहुत गहरा रिश्ता है। शेरे डुग्गर पंडित प्रेमनाथ डोगरा भारतीय जनसंघ में वे व्यक्ति थे, जिन्होंने अध्यक्ष के रूप में काम किया।
नड्डा ने कहा कि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि जम्मू-कश्मीर में मेरे आदिवासी भाइयों के लिए कोई आरक्षण नहीं है। आजादी के शुरुआती वर्षों में पाकिस्तान से आए लोगों को यहां मतदान का अधिकार नहीं था।नड्डा ने कहा कि मोदी परिवर्तन की लहर लेकर आए हैं। अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार ने कश्मीर का नुकसान किया। इन परिवारों ने भ्रष्टाचार की होड़ मचाई और भ्रष्टाचार किया। ये चाहते हैं कि 1990 वाले दिन फिर से आ जाएं। ये कहते हैं कि एलओसी में हम फिर से व्यापार शुरू करेंगे। आपको मालूम है न कि एलओसी से व्यापार के नाम पर आतंकवाद आ रहा था! आज मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद की घटनाएं थमी हैं और ये लोग आतंकियों के साथ गलबहियां करने की कोशिश कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि ये जितनी भी गैर-राष्ट्रवादी ताकतें हैं, जो आतंकियों को जेल से छुड़वाने की बात करें, जो एलओसी से व्यापार शुरू करने की बात करें, जो इनके साथ समझौता करें, वे राष्ट्रवादी नहीं हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने सर्टिफिकेट दिया है। पाकिस्तान का रक्षा मंत्री कहता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस, भारत में हमारा ही एजेंडा चला रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि यूपीए की सरकार पाकिस्तान से डरकर शाहपुरकंडी के प्रोजेक्ट पर हाथ नहीं डालती थी कि पाक नाराज हो जाएगा। पानी हमारा, इलाका हमारा, डैम हमारा और पाकिस्तान के नाराजगी की चिंता! आज शाहपुरकंडी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और जम्मू के कोने-कोने तक पानी पहुंचाने का काम पूरा होगा। हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।