केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
72 वर्षीय ओली, पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का स्थान लेंगे
By News Desk
On

Photo: UMLprezKPSharmaOli FB page
काठमांडू/दक्षिण भारत। केपी शर्मा ओली ने सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वे इस देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को रविवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। वे नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसके सामने इस हिमालयी राष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता देने की कठिन चुनौती है।72 वर्षीय ओली, पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का स्थान लेंगे, जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद ओली के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ।
वे संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने हैं। राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत शीतल निवास में पौडेल ने ओली को शपथ दिलाई।
संवैधानिक जनादेश के अनुसार, ओली को अब नियुक्ति के 30 दिनों के भीतर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा। 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में ओली को कम से कम 138 वोटों की जरूरत होगी।
About The Author
Related Posts
Latest News

13 Jul 2025 13:42:15
Photo: IndianNationalCongress FB page