सिद्दरामैया ने कर्नाटक सूखा राहत कोष को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री पर लगाया यह आरोप

सिद्दरामैया ने कहा कि राज्य ने सूखा राहत के लिए दिसंबर में ही ज्ञापन सौंप दिया था ...

सिद्दरामैया ने कर्नाटक सूखा राहत कोष को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री पर लगाया यह आरोप

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला, जब उन्होंने कहा कि सूखा राहत कोष जारी नहीं किया गया, क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है।

Dakshin Bharat at Google News
शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए, सीतारमण ने केंद्र का बचाव करने की मांग करते हुए कहा था कि आचार संहिता लागू होने तक धन जारी करने की प्रक्रियाओं में समय लग रहा है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा अक्टूबर में ज्ञापन सौंपने और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम द्वारा स्पॉट मूल्यांकन करने के बाद, सूखा राहत जारी करने के लिए कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा और इसमें समय लग रहा है।

सिद्दरामैया ने कहा कि राज्य ने सूखा राहत के लिए दिसंबर में ही ज्ञापन सौंप दिया था और इस तथ्य पर अफसोस जताया कि कर्नाटक में देश में दूसरा सबसे अधिक कर संग्रह होने के बावजूद, केंद्र सरकार ने राज्य को राहत राशि जारी नहीं की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download