पाकिस्तान: बलोचिस्तान में 57 आतंकवादियों और 10 जवानों की मौत

पाक में मचा हाहाकार

पाकिस्तान: बलोचिस्तान में 57 आतंकवादियों और 10 जवानों की मौत

Photo: ISPROfficial1 FB Page

कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में 12 अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नागरिकों पर हमले के बाद कुल 57 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
शुक्रवार देर रात से शनिवार दोपहर तक चले अभियान के दौरान 10 जवानों की भी मौत हो गई। 

यह अभियान उस कार्रवाई के बाद चलाया गया, जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गुरुवार और शुक्रवार को प्रांत के पंजगुर और हरनाई में दो अलग-अलग आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान 41 आतंकवादियों को मार गिराया था।

बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि ये हमले प्रांत के विभिन्न इलाकों में किए गए, जिनमें क्वेटा, ग्वादर, मकरान, हब, चमन और नसीराबाद शामिल हैं।

रिंद ने बताया, 'शुक्रवार से शनिवार रात के बीच अलग-अलग स्थानों पर इन हमलों में पुलिस, फ्रंटियर कॉर्प्स और आम नागरिकों को निशाना बनाया गया।' रिंद ने कहा कि आतंकवादियों ने ग्वादर के पास एक महिला और तीन बच्चों सहित पांच लोगों के एक परिवार की हत्या कर दी।
 
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और बाद में ही यह पुष्टि हो सकेगी कि वे केवल विद्रोही समूहों से जुड़े थे या उनमें प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन के सदस्य भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारी गोलीबारी के बाद उग्रवादी जिन इलाकों से भाग गए थे, उन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल अभी भी तलाशी और सफाई अभियान जारी रखे हुए हैं।

पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि आतंकवादियों के सभी हमलों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इन हमलों में 10 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के कर्मी मारे गए।

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों ने नसीराबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में विस्फोटक लगाए थे, जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। शुक्रवार को पहले सेना और अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तीन प्रांतों में अलग-अलग अभियानों में 52 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें अधिकांश तालिबान के सदस्य थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download