तिरुवनंतपुरम से मंगलूरु: महिला टीम ने अमृत भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा का नेतृत्व किया

नियमित सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है

तिरुवनंतपुरम से मंगलूरु: महिला टीम ने अमृत भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा का नेतृत्व किया

इसे शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 16329) अपनी यात्रा के पहले चरण में तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से मंगलूरु जंक्शन तक पूरी तरह से महिला टीम द्वारा संचालित की गई। इसे शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Dakshin Bharat at Google News
तिरुवनंतपुरम से शोरानूर तक की उद्घाटन यात्रा लोको पायलट टीजे गोरेथी, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट अस्वथी बालचंद्रन और ट्रेन प्रबंधक गीता की टीम द्वारा संचालित की गई।

लोको सं. 30079/30089 की शक्ति के तहत संचालित इस टीम ने एक सहज और समयनिष्ठ यात्रा सुनिश्चित की, जिससे दक्षिण रेलवे की आधुनिक महिला कार्यबल की तकनीकी दक्षता और परिचालन सटीकता प्रदर्शित हुई।

अमृत भारत एक्सप्रेस को 'पुश-पुल' तकनीक के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसमें तेज़ एक्सलरेशन और यात्रा समय में कमी के लिए दोनों तरफ लोकोमोटिव लगाए गए हैं।

जहां उद्घाटन विशेष सेवा तिरुवनंतपुरम से मंगलूरु तक चली, वहीं नियमित सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है, जो नागरकोइल को मंगलूरु से जोड़ेगी और क्षेत्र के यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और उन्नत सुविधाएं देगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस को पूरी तरह महिला टीम द्वारा संचालित किया जाना क्षमता और प्रगति का एक सशक्त संदेश देता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download