केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम, वैश्विक कारोबार में जोरदार वृद्धि

वैश्विक कारोबार 27,13,594 करोड़ रु. रहा

केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम, वैश्विक कारोबार में जोरदार वृद्धि

आरएएम क्रेडिट में 18.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने गुरुवार को दिसंबर 2025 तिमाही और समाप्त अवधि के वित्तीय परिणाम जारी किए। उसने बताया कि वैश्विक कारोबार में वर्षानुवर्ष 13.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह वैश्विक जमा में 12.95 प्रतिशत, सकल अग्रिम में 13.59 प्रतिशत और निवल लाभ में वर्षानुवर्ष 25.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक का वैश्विक कारोबार 27,13,594 करोड़ रु. रहा है। वैश्विक जमा 15,21,268 करोड़ रु. रही है। आरएएम क्रेडिट में 18.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। खुदरा ऋण में 31.37 प्रतिशत की वृद्धि, आवास ऋण में 17.58 प्रतिशत और वाहन ऋण में 26.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैंक की शुल्क आधारित आय 6.50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,327 करोड़ रु. रही। परिचालन लाभ 16.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,119 रु. करोड़ रहा। प्रति शेयर आय में 22.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऋण लागत 25 बीपीएस के सुधार के साथ 0.64 प्रतिशत रही।

बैंक का खुदरा ऋण पोर्टफोलियो 31.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,73,395 करोड़ रु. रहा। आवास ऋण पोर्टफोलियो 17.58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,21,172 करोड़ रु. रहा। लघु और सीमांत किसानों को ऋण प्रदान करने के एएनबीसी के 10 प्रतिशत के मानदंड की तुलना में बैंक ने 13.07 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया।  

31 दिसंबर, 2025 तक बैंक की 10,066 शाखाएं हैं, जिनमें से 3,195 ग्रामीण, 3,007 अर्ध-शहरी, 1,980 शहरी और 1,884 मेट्रो के साथ 7,048 एटीएम हैं। बैंक की लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई और आईबीयू गिफ्ट सिटी में 4 अंतरराष्ट्रीय शाखाएं हैं।

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download