कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपनी विफलताएं छिपाने के लिए कर रही राजनीतिक नाटकः भाजपा

बीवाई विजयेंद्र के नेतृत्व में भाजपा विधायकों और नेताओं ने प्रदर्शन किया

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपनी विफलताएं छिपाने के लिए कर रही राजनीतिक नाटकः भाजपा

Photo: @BYVijayendra FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में भाजपा ने कांग्रेस सरकार की कथित विफलताओं के खिलाफ बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब ‘वित्तीय न्याय की लड़ाई’ के लिए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के नेतृत्व में भाजपा विधायकों और नेताओं ने विधान सौधा के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया, जहां कर्नाटक का राज्य विधानमंडल और सचिवालय है।

हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने सूखा प्रभावित किसानों को राहत और दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन देने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए नारे लगाए।

आंदोलन में हिस्सा लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक, विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी और कई पूर्व मंत्री शामिल थे।

इस बीच, पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद बीवाई राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ‘राजनीतिक नाटक कर रही है।’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं ने बहुत सारी उम्मीदों के साथ कांग्रेस को सत्ता में भेजा था, लेकिन केवल छह महीने में लोगों के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने भी सरकार से उम्मीद खो दी, क्योंकि राज्य में कोई विकास गतिविधियां नहीं हो रही थीं।

राघवेंद्र ने कहा कि अब राज्य सरकार आसन्न लोकसभा चुनाव का सामना करने की स्थिति में नहीं है। वे (लोग) अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र पर उंगली उठाने का यह राजनीतिक नाटक कर रहे हैं। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार दुर्गम इलाकों के लिए 25 बाइक एंबुलेंस शुरू करेगी तमिलनाडु सरकार दुर्गम इलाकों के लिए 25 बाइक एंबुलेंस शुरू करेगी
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु सरकार दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार के लिए 10 जिलों में मौजूदा...
ग़ज़ब: पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों ने ही कर लिया युवक का अपहरण, 2 करोड़ रु. की फिरौती मांगी
किसानों को भाजपा पर कोई भरोसा नहीं रह गया है: कांग्रेस
सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी
ट्रंप ने किया स्पष्ट- 'सरकार के कामकाज से इन लोगों को रखेंगे दूर'
ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले बाइडन उठा सकते हैं यह बड़ा कदम, बढ़ेंगी रूस की मुश्किलें?
इधर जीते ट्रंप, उधर क्रिप्टोकरेंसी में आ गया इतना उछाल!