मप्र: प्रतिष्ठित लोगों के साथ फेसबुक पर पोस्ट करता था फोटो, जांच हुई तो निकला यह ...
व्यक्ति पर जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है
घर के बाहर चार पहिया वाहन मिला जिस पर ‘अतिरिक्त सचिव’ लिखी हुई प्लेट लगी थी
जबलपुर/भाषा। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने 28 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर गणमान्य व्यक्तियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर बनाई गई अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील नेमा ने कहा कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के निवासी आरोपी राहुल गिरी ने मप्र के नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न तस्वीरें पोस्ट कीं।उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से यहां शास्त्री नगर इलाके के एक मकान में उस व्यक्ति का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि घर के बाहर चार पहिया वाहन मिला जिस पर ‘अतिरिक्त सचिव’ लिखी हुई प्लेट लगी थी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया और उसमें गणमान्य व्यक्तियों के साथ उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें पाई गईं।
अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति पर जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।