सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई, एलओसी पर 2 आतंकवादी ढेर
सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट कर बताया
श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में कामयाबी मिलती जा रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
सेना ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। इस संबंध में सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट कर बताया, ‘सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।’Op Khakhi Patch, Macchal #Kupwara.
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 19, 2023
In a Joint Operation launched by #IndianArmy, @BSF_India & @JmuKmrPolice, an infiltration bid was foiled today morning by alert troops along LOC in Macchal Sector, Kupwara. 02 x Terrorists eliminated & 04 x AK Rifles, 06 x Hand Grenades &… pic.twitter.com/EiWk3dQ07f
उसने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस स्थान पर हथियार भी मिले हैं, जिनमें चार एके राइफल, छह हथगोले और अन्य सामग्री शामिल है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
बता दें कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया था। उससे पहले एक और कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हुए थे।