प्रधानमंत्री से मिले धामी, कहा- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को जल्द लागू किया जाएगा

धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की

प्रधानमंत्री से मिले धामी, कहा- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को जल्द लागू किया जाएगा

धामी ने कहा, वे यूसीसी के सभी प्रावधानों के बारे जानते हैं

नई दिल्ली/भाषा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उनका राज्य समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने पर काम कर रहा है तथा राज्य में जल्द ही इसका कार्यान्वयन किया जाएगा। बहरहाल, उन्होंने यूसीसी पर प्रधानमंत्री के साथ कोई चर्चा किए जाने से इन्कार किया।

Dakshin Bharat at Google News
धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर तथा चार धाम यात्रा और राज्य में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में वृद्धि समेत अन्य मुद्दों पर उन्होंने प्रधानमंत्री से चर्चा की।

यह पूछे जाने पर कि क्या यूसीसी के विषय पर भी चर्चा हुई, तो धामी ने सीधे जवाब से बचते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पहले से ही इस बारे में अवगत हैं।

धामी ने कहा, वे यूसीसी के सभी प्रावधानों के बारे जानते हैं। उनका विचार है कि देश में यूसीसी लागू होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को अभी तक संहिता पर रिपोर्ट का पूरा मसौदा नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, हम जल्द ही इसे (यूसीसी को) लाएंगे, इसमें कोई देरी नहीं करेंगे, और न ही हम कोई जल्दबाजी करेंगे जिससे कोई खामी रह जाए ... ।

जनजातीय समूहों को समान नागरिक संहिता से छूट दिए जाने के सवाल पर धामी ने कहा कि समिति ने राज्य के विभिन्न जनजातीय समूहों से संपर्क किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात पर धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चर्चा की गई, साथ ही मानसून में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारियों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि यदि वह सत्ता में आएगी तो समान नागरिक संहिता लागू करेगी।

यूसीसी को लागू करना भाजपा के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है। पिछले दिनों भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर जोर देते हुए सवाल किया था कि देश दोहरे कानूनों के साथ कैसे चल सकता है। उन्होंने विपक्ष पर इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समुदाय को ‘गुमराह करने और भड़काने’ का आरोप लगाया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु केंद्रीय जेल में खामियों की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी: जी परमेश्वर बेंगलूरु केंद्रीय जेल में खामियों की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी: जी परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
फरीदाबाद: कश्मीरी डॉक्टर गिरफ्तार, 360 किग्रा से ज्यादा विस्फोटक और हथियार बरामद
हवाईअड्डे पर नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना
साल 2026 का विधानसभा चुनाव जीतने पर प. बंगाल में टाटा समूह को वापस लाएगी भाजपा: सुवेंदु अधिकारी
फेक न्यूज का जंजाल
आरएसएस के पंजीकरण के संबंध में मोहन भागवत की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा: सिद्दरामय्या
राहुल और तेजस्वी ने घुसपैठियों को अपना वोटबैंक बना लिया है: अमित शाह