बेंगलूरु: हवाईअड्डे पर एक शटल बस खंभे से टकराई, 10 लोग घायल

घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया

प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई

बेंगलूरु/भाषा। शहर स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 तक जा रही एक शटल बस रविवार सुबह एक खंभे से टकरा गई, जिससे इसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई।

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया, 18 जून को सुबह सवा पांच बजे बेंगलूरु हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 के बीच चलने वाली एक शटल बस टर्मिनल-2 आगमन/निकास मार्ग के पास एक खंभे से टकरा गई, जिससे 10 लोगों को मामूली चोटें आईं। बस में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 17 लोग सवार थे।

बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा, घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News