
पाक में आर्थिक तबाही के बीच आतंकवाद का कहर, ट्रेन में धमाके से एक की मौत, 9 घायल
ट्रेन बलोचिस्तान के माछ से निकली थी और पेशावर के रास्ते में थी
ट्रेन के मियां चन्नू स्टेशन से निकलने के बादर धमाका हुआ
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में पंजाब के चिचावतनी के पास गुरुवार सुबह जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में हुए धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
साहीवाल जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) फैसल शहजाद के अनुसार, घायलों को तहसील मुख्यालय अस्पताल (टीएचक्यू) ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री ट्रेन बलोचिस्तान के माछ से निकली थी और पेशावर के रास्ते में थी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, चश्मदीदों के बयान के अनुसार, ट्रेन के मियां चन्नू स्टेशन से निकलने के बाद वाशरूम एरिया के अंदर धमाका हुआ।
शहजाद ने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग और पंजाब फॉरेंसिक साइंस एजेंसी (पीएफएसए) की विशेष टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और साक्ष्य एकत्र कर रही हैं।
इस बीच, मुल्तान के उपाधीक्षक हम्माद हसन ने कहा कि पुलिस और सीटीडी की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, जैसे ही हमें कुछ जानकारी मिलेगी, इसे मीडिया के साथ साझा करेंगे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List