भाजपा का हमला: अगर मसाज और चंपी नहीं करवाएंगे तो केजरीवाल काली कमाई कैसे इस्तेमाल करेंगे?

आदेश गुप्ता और गौरव भाटिया ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया

भाजपा का हमला: अगर मसाज और चंपी नहीं करवाएंगे तो केजरीवाल काली कमाई कैसे इस्तेमाल करेंगे?

आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेसवार्ता में 'आप' पर खूब हमला बोला। इस दौरान भाटिया ने कहा कि सुबह से तमाम मीडिया चैनल एक वीडियो दिखा रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी नहीं है। यह बदनाम, दाम पार्टी है।

Dakshin Bharat at Google News
भाटिया ने कहा कि केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली। साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली। आज सत्येंद्र जैन जेल में हैं, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है।

भाटिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है।

भाटिया ने कहा कि मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो में बिसलेरी बॉटल है, एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं। 

केजरीवालजी, आपने कहा था कि वीवीआईपी कल्चर को मैं खत्म कर दूंगा, लेकिन आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैं, ऐसा क्यों है? अरविंद केजरीवाल के काले धन की जो तिजोरी है। उस तिजोरी का एक पासवर्ड है और वह पासवर्ड सत्येंद्र जैन के पास है। अगर मसाज और चंपी नहीं करवाएंगे तो काली कमाई अरविंद केजरीवाल कैसे इस्तेमाल करेंगे?

आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन मनीलॉन्ड्रिंग मामले में 5 महीने से जेल में हैं। जेल में सत्येंद्र जैन वो सुविधाएं उठा रहे हैं, जिसकी कानून अनुमति नहीं देता है। 

गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। जेल में भी वसूली कंपनी चालू है। जेल के अंदर भी ये लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download