बांग्लादेश में एक मैच में लगे 48 छक्के और 70 चौके

बांग्लादेश में एक मैच में लगे 48 छक्के और 70 चौके

क्रिकेट

ढाका/एएफपी। बांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके लगाए जबकि इस मैच में कुल 818 रन बने।

Dakshin Bharat at Google News
नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाए। जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी सात विकेट पर 386 रन ही बना सकी।

नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 और विरोधी टीम ने 21 छक्के लगाए। बांग्लादेश के घरेलू मैचों में कई बार अप्रत्याशित नतीजे निकलते हैं। यही वजह है कि यहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download