फे डरर ने चुंग को किया बाहर
फे डरर ने चुंग को किया बाहर
इंडियन वेल्स। विश्व के नंबर एक खिला़डी ३६ साल के रोजर फेडरर अपनी पूरी फार्म में हैं और उन्होंने एक बार फिर अपने युवा प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन को लगातार सेटों में ७-५, ६-१ से मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जनवरी में मेलबार्न में चुंग को सेमीफाइनल में फेडरर के खिलाफ ६-१ ५-२ से पिछ़डने के बाद पैर में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर होना प़डा था जबकि स्विस खिला़डी ने आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब कब्जा कर २०वां ग्रैंड स्लेम जीता था। २१ वर्षीय चुंग को एक बार फिर हराकर फेडरर ने इस वर्ष लगातार १६ मैच जीतने की लय को भी बरकरार रखा और १२ वर्ष पहले बनाये अपने ही रिकार्ड की बराबरी कर ली। पहले सेट में हालांकि चुंग ने ग्रैंड स्लेम मास्टर के खिलाफ कुछ संघर्ष जरूर किया। फेडरर का अब सेमीफाइनल में बोर्ना कोरिच से मैच होगा जिन्होंने केविन एंडरसन को २-६, ६-४, ७-६ से मात दी। विश्व के ४९वें नंबर के क्रोएशियाई खिला़डी ने इससे पहले भी एंडरसन के खिलाफ बिना सेट गंवाये अपने तीनों मैच जीते हैं।