श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लिए ‘गुरू’ बने महेंद्र सिंह धोनी

श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लिए ‘गुरू’ बने महेंद्र सिंह धोनी

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे होशियार खिला़डी माने जाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिरकार उन्हें महान और अव्वल दर्जे के क्रिकेटर का दर्जा क्यों हासिल है। मैदान पर अपने समझदारी भरे फैसलों से कई बार चौंकाने वाले धोनी भले ही क्रिकेट टीम की तीनों प्रारूपों से कप्तानी छो़ड चुके हैं लेकिन वह मैच में युवा क्रिकेटरों को सही से खेलने के लिए हमेशा दिशा-निर्देश देते दिखाई देते हैं। हालांकि उनका एक वीडियो जो इन दिनों चर्चा में है उसमें वह अपनी नहीं बल्कि श्रीलंकाई टीम के खिलाि़डयों को सिखाते ऩजर आ रहे हैं। इस वर्ष भारत से दूसरी बार सीरी़ज हारने वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाि़डयों का दौरा गत सप्ताह रविवार को ट्वंटी २० सीरी़ज में ०-३ की व्हाइटवॉश के साथ खत्म हुआ। वहीं वनडे में उन्हें १-२ और टेस्ट सीरी़ज में ०-१ से शिकस्त मिली। भारत ने इस वर्ष श्रीलंका को उसी की ़जमीन पर भी ०-९ से पराजित किया था।मुंबई में सीरी़ज के आखिरी ट्वंटी २० में श्रीलंका को पांच विकेट से हराने के बाद मेहमान टीम के खिला़डी जब मैदान के किनारे ख़डे थे तब धोनी उनके पास गए और उन्हें बल्लेबा़जी के शॉट्स को लेकर कुछ बताते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में अकीला धनंजय, उपूल थरंगा और सदीरा समरविक्रमा दिखाई दे रहे हैं जो धोनी की बातें अपने कोच की तरह सुनते दिख रहे हैं। धोनी ने हाथों के इशारे से श्रीलंकाई खिलाि़डयों को शॉट्स के बारे में कुछ बात कही।इस दौरान दूसरी ओर कमेंटेटर संजय मांजरेकर हारने वाली टीम के कप्तान उपूल थरंगा से बात कर रहे थे जबकि कैमरा जब उनकी टीम की ओर गया तब दिखा कि एक ओर धोनी श्रीलंकाई टीम के खिलाि़डयों को कुछ समझा रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी को बेहद समझदार क्रिकेटर बताते हुये कहा था कि २०१९ विश्वकप के लिए उनकी टीम में धोनी की जगह लेने वाला कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download