मेरीकाम ने मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का पद छोड़ा

मेरीकाम ने मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का पद छोड़ा

नई दिल्ली। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड के यह स्पष्ट करने के बाद कि कोई भी सक्रिय खिला़डी खेलों में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नहीं हो सकता, पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम ने मुक्केबाजी में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले महीने पांचवां एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीतने वाली मेरीकाम ने कहा, मैने दस दिन पहले ही खेलमंत्री से बात करने के बाद राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। मैने यह पद मांगा नहीं था, मुझसे इस पद को ग्रहण करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, मैने तत्कालीन खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास से उस समय पूछा भी था कि सक्रिय खिलाि़डयों को पर्यवेक्षक नहीं बनाने के बारे में क्या नियम है? उस समय मुझे बताया गया कि मैं यह पद स्वीकार कर लूं। मैने मंत्रालय के आग्रह पर ऐसा किया और मैं किसी अनावश्यक विवाद में नहीं प़डना चाहती जब मैने वह पद मांगा ही नहीं था। तत्कालीन खेलमंत्री विजय गोयल ने मार्च में १२ राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे जिनमें मेरीकाम एक थी। इस सूची में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील, मुक्केबाज अखिल कुमार शामिल थे। सुशील और मेरीकाम अभी भी सक्रिय खिला़डी हैं जबकि अखिल अब अमैच्योर मुक्केबाज नहीं हैं।मेरीकाम ने कहा, मेरी इसमें कभी भी रूचि नहीं थी लेकिन मैने मंत्रालय के आग्रह पर इसे स्वीकार किया। मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है। मुझे कोई मलाल नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download