अभिनेत्री मुमताज़ पूरी तरह से तंदुरुस्त, परिवार ने निधन की अफवाहों को खारिज किया
On
अभिनेत्री मुमताज़ पूरी तरह से तंदुरुस्त, परिवार ने निधन की अफवाहों को खारिज किया
मुंबई/भाषा। बॉलीवुड में बीते ज़माने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज़ के परिवार ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि वह पूरी तरह से सेहतमंद हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थी कि मुमताज़ का निधन हो गया है।
उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, वे जीवित हैं और तंदुरुस्त हैं। वे जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं। मुमताज़ 70 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं।पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था।
1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज़ ने ‘मेला’, ‘अपराध’ ‘नागिन’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘राम और श्याम’, ‘दो रास्ते’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्मों में अभिनया किया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Nov 2025 19:37:36
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।


