खेसारीलाल व अक्षरा सिंह ने लगाए ठुमके, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

खेसारीलाल व अक्षरा सिंह ने लगाए ठुमके, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

मुंबई/एजेन्सीइन दिनों भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर एक्टर खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म बलम जी लव यू भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म के एक गाने धोखा देती है में खेसारीलाल के साथ अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं और अब यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। थेीश्रवुळवश ठशलेीवी इहेक्षर्िीीळ द्वारा यूट्यब पर १४ अक्टूबर पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक १५,८६२,८३९ बार देखा जा चुका है और वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं। खेसारीलाल इन दिनों लालू बाबू पंडित के साथ अपनी तीसरी फिल्म कुली नंबर १ के गानों की शूटिंग में व्यस्त हैं। खेसारीलाल यादव के लिए साल २०१८ बेहद ही खास रहा है। यही वजह है कि वे इस साल में एक से ब़ढकर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उनकी फिल्मों का कब्जा तो भोजपुरिया बॉक्स पर है ही, अब उनके गाने भी यू-ट्यूब पर दुनियाभर में धमाल मचा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में यू-ट्यूब पर सबसे अधिक समय तक सुने जाने वाले गानों की सूची में खेसारीलाल यादव के गानों का स्थान छठा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।खेसारीलाल यादव के गानों के साथ-साथ उनके एक से एक फिल्में २०१८ में छाई रही है और कई तो रिलीज हो भी तैयार हैं। खेसारीलाल यादव पहले ऐसे एक्टर बने, जिनकी फिल्म मल्टीप्लेक्स तक पहुंच पाई। अभी भी उनकी फिल्म बलम जी लव यू सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, तो इस बार छठ पूजा के अवसर भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म दबंग सरकार और सबसे बडी ग्राफिकल फिल्म नागदेव रिलीज होने वाली है। जहां योगेश राज मिश्रा की फिल्म दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं देव पांडे निर्देशित फिल्म नागदेव में भी वे अपने दर्शकों को सरप्राइज देते नजर आएंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया
ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वायुसेना को ट्विन सीटर एलसीए तेजस सौंपा
'वादे करो, फिर भूल जाओ' - यह था कांग्रेस का राज: नड्डा
राहत की खबर: सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रु. की
भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती 'कट्टर ईमानदार' अरविंद केजरीवाल पर असर कर रही है: भाजपा
क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत