अब कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म का ब्राह्मणों ने किया विरोध
अब कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म का ब्राह्मणों ने किया विरोध
जयपुर। संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म पद्मावत के विषय को लेकर हुए विरोध के बाद अब एक और फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है। यह फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’’ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत लीड रोल निभाती नजर आएंगी। इन दिनों फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही है और फिल्म के विषय को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई के किरदार को सही ढंग से नहीं दिखाया गया है, जिसके चलते फिल्म का विरोध किया जाने लगा है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। इसमें पद्मावत का विरोध करने वाली करणी सेना भी सर्व ब्राह्मण महासभा का साथ देने वाली है।महासभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश मिश्रा का कहना है कि, फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी। फिल्म के कुछ सीन और गाने की शूटिंग के दौरान हमें पता चला कि इसमें रानी लक्ष्मी बाई को एक अंग्रेज के साथ रोमांस करते दिखाया जाएगा। हमने प़ढा की फिल्म के कुछ हिस्से एक किताब से लिया गया है जिसका नाम रानी है। इसे लंदन की लेखिका जयश्री मिश्रा ने लिखा है। किताब के विवादित होने की वजह से इसे उत्तर प्रदेश सरकार ने बैन किया हुआ है। वहीं फिल्ममेकर ने इस प्रतिबंधित किताब के आधार पर अपनी फिल्म बनाई है।