पद्माावत में काम करना अद्भुत अनुभव : दीपिका
पद्माावत में काम करना अद्भुत अनुभव : दीपिका
मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्म पद्मावत में काम करना उनके लिए अद्भुत अनुभव रहा है। दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ’’पद्मावत’’ के प्रोमोशन में व्यस्त है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती की भूमिका रूपहले पर्दे पर साकार किया है। दीपिका ने बताया कि फिल्म में रानी पद्मिनी की भूमिका को उतारना उनके लिए नेचुरल फीलिंग नहीं थी और जो कुछ भी उन्होंने इस फिल्म के लिए किया है वो अद्भुत था। अभिनेत्री ने कहा, मैं अपने काम को एन्जॉय करती हूं। किसी भी भूमिका को जीवंत करना या उसके बारे में सोचना या उन्हें बनाना। जब हम कहानी प़ढते है तो हमें किरदार पेपर पर दिखाई देते है। उन्हें पर्दे पर जीवंत करना फिर उसके लिए भूमिका के अनुसार हाव-भाव करना हों या उसकी तरह दिखना हों। मुझे यह सब करना बहुत ही आकर्षक लगता है। यह एक बहुत ही अद्भुत प्रकिया है और इसकी अलग फीलिंग होती है। जैसे पद्मावत के साथ हुई है। जब मैंने ्क्रिरप्ट प़ढी थी और आज जब मैं उसे पर्दे पर ट्रेलर या गाने के तौर पर देखती हूं तो अवास्तविक वाली भावना आती है। जिसके बारे में मात्र मैंने विजुअलाइज किया था आज वह पर्दे पर जीवंत है। तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। दीपिका ने कहा कि मैं बहुत ही अशांत ल़डकी हूं। मेरी टीम मुझे हमेशा कहती रहती है कि जब मैं घर पर भी हूं तो या जिस दिन मुझे छुट्टी लेनी है, उस दिन भी मेरे दिमाग में यह चलते रहता है कि मैं क्या कर सकती हूं। मैं काम करते रहती हूं। वो सा़फ-सफाई लेकर कुछ भी हो सकता है। मैं अपने दिमाग को तब तक खाली नहीं रखती जब तक की ऐसा फिल्म की कहानी में हो। मैं अपने रूम में भी कभी डीवीडी सा़फ करती हूं या अपना पूरा कमरा सा़फ करती हूं। मैं किचन में भी काम करती हूं।