करण की लवगुरु बनी कैटरीना
On
करण की लवगुरु बनी कैटरीना
मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ जाने माने फिल्मकार करण जौहर की लव गुरू बन चुकी है। कैटरीना ने करण के साथ ’’अग्निपथ’’ और ’’बार बार देखो’’ जैसी फिल्मों में काम किया है।कैटरीना ने बताया कि करण एक बार उनसे प्यार को लेकर सलाह ले चुके हैं। करण इन दिनों इन दिनों १०४.८ इश्क एफएम पर ’’कॉलिंग करण’’ नामक शो की मेजबानी कर रहे हैं। करण शो में हिस्सा लेने वालों के प्रेम संबंधी मुद्दों को हल करने का संभव प्रयास कर रहे हैं। कैटरीना ने कहा, मुझे करण से प्रेम संबंधों के मामले में सलाह लेने का मौका नहीं मिला बल्कि वह खुद मुझसे इस संबंध में सलाह ले चुके हैं और मैं खुश हूं कि मैंने उनकी मदद की।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
13 Oct 2024 10:33:04
यरूशलम/दक्षिण भारत। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन पर शोक जताया।...