हसीना के किरदार में श्रद्धा ने की मेहनत

हसीना के किरदार में श्रद्धा ने की मेहनत

मुंबई। इसमें कोई शक नहीं कि श्रद्धा कपूर ने अपनी पूरी क्षमता के साथ हसीना का किरदार निभाया है। दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधाारित फिल्म में काम कर रहीं श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का पूरा प्रयास किया है। वह कहती हैं कि मुझे कहानी काफी पसंद आई। यह एक वास्तविक चरित्र है, जिसे अपने जीवन में काफी नुकसान उठाना प़डा। यह फिल्म मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी और मैंने हसीना का किरदार अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बारे में मेरा रुख किसी अन्य फिल्म की तरह ही था। यह निर्देशक के नजरिये पर निर्भर है और हमने कहानी तथा चरित्र पर उतरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से जु़डने से पहले वह हसीना के बारे में कुछ नहीं जानती थी और निर्देशक अपूर्व लाखिया के शोध से उन्हें काफी मदद मिली। श्रद्धा ने कहा कि अपूर्व लाखिया ने हसीना से मुलाकात की थी, उनके साथ कुछ समय भी बिताया था। इससे उन्हें समझने का मौका मिला लेकिन मुझे हसीना से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि उनका निधन हो गया था। इसके बावजूद हसीना के किरदार से पूरा न्याय किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download