कैरियर के प्रति मेरा लापरवाह रवैया था : इलियाना

कैरियर के प्रति मेरा लापरवाह रवैया था : इलियाना

मुंबई। अभिनेत्री इलियाना डी’’क्रू़ज ने कहा कि एक समय ऐसा था जब वह अच्छी तरह सोचे बिना फिल्म साइन कर लेती थी। ३० वर्षीय यह अभिनेत्री वर्ष २०१२ में ‘बर्फी’’ फिल्म के साथ हिन्दी फिल्म जगत में शुरूआत करने से पहले दक्षिण में अपने छह वर्ष लम्बे कैरियर में १५ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी थीं। इलियाना ने कहा, मैं मजाक कर रही हूं। मैं दक्षिण की अक्षय कुमार थी। मैं एक वर्ष में चार फिल्में करती थी। वह अच्छी फिल्में करते हैं, लेकिन मेरी कुछ फिल्में अच्छी होती थीं, कुछ नहीं होती थीं। मैं केवल फिल्में साइन कर रही थी। वहां अच्छा काम करने की इच्छा रखने की बात नहीं थी। उन्होंने कहा, मैंने अपने आप से कहा कि वास्तव में ऐसा लम्बे समय के लिए नहीं चलने वाला है। समय के साथ मैंने अच्छा काम करना शुरू किया। इसके बाद मैं इसमें पूरी तरह से जुट गई। मुझे दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और यह कैसे काम करती है। इलियाना ने कहा, जब मुझे वहां एक फिल्म की पेशकश हुई तो मैंने सोचा कि इसे कैसे करूंगी। मैं कभी यह भाषा बोलती भी नहीं थी। इलियाना ने कहा कि बर्फी से काफी समय पहले भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए उनसे संपर्क किया गया था लेकिन वह उस समय तैयार नहीं थीं। इलियाना को सलमान खान अभिनीत फिल्म वांटेड के लिए भी पेशकश की गई थी लेकिन अभिनेत्री ने फिल्म करने की बजाय अपनी परीक्षा देने को चुना। उन्होंने कहा, मुझे सलमान खान के साथ वांटेड फिल्म की पेशकश की गई थी। वास्तव में मैं इसे करने भी जा रही थी। मैं अपनी पहली फिल्म सलमान के साथ करके खुश होती। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि मुझे परीक्षा देनी थी। इसलिए बोनी (कपूर) सर ने जब मुझे फोटो शूट के लिए कहा तो मैंने कहा कि मुझे माफ करना, मुझे परीक्षा देनी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download