केरल पुलिस ने सनी लियॉन के फैंस पर दर्ज किया मामला

केरल पुलिस ने सनी लियॉन के फैंस पर दर्ज किया मामला

मुंबई। बॉलीवुड सेंसेशन सनी लियोनी की एक झलक पाने को लोग बेकरार रहते हैं. अब फैंस की यही बेकरारी उन्हें महंगी पड़ रही है। हाल ही में कोच्चि में सनी लियोनी को देखने के लिए लोगों का ताता लगा था, उनके दीदार के लिए लोग ट्रकों और बसों में भर-भरकर पहुंचे थे। इस वजह से सड़कों पर लोगों को घंटों लंबे जाम का सामना करना पड़ा था. इसी मामले में अब केरल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौ से ज्यादा फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। केरल पुलिस ने मोबाइल स्टोर के मालिक और बाकी 100 लोगों पर आईपीसी की धारा 283 (सड़क पर बाधा पैदा करना) और धारा 34 (एक मकसद से कई लोगों का एक काम करना) के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, सनी लियोनी बीते गुरुवार कोच्चि में एक मोबाइल स्टोर का उद्घाटन करने पहुंची थीं। एयरपोर्ट से प्रोग्राम की जगह पर पहुंचने से पहले ही सनी के फैन्स ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया था। इसकी वजह से सनी की गाड़ी वहीं भीड़ में फंस गई थी। इस घटना की जानकारी सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करके दी थी। वैसे जल्दी ही सनी लियोनी बड़े परदे पर अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ में इमरान के साथ ठुमके लगाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह सजंय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ में भी आइटम डांस करती दिखेंगी। कहा जा रहा है कि इस आइटम सॉन्ग ‘ट्रिपी ट्रिपी’ में सनी के डांस मूव दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने के लिए मजबूर कर देंगे. यह गाना सोशिल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download