अरबपति निवेशक बोले- ‘दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’
अरबपति निवेशक बोले- ‘दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’
उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में कहा- विपक्ष के पास मुद्दा क्या है? यह मोदी हटाओ है। इसलिए अगला चुनाव पूरी तरह नेताओं के व्यक्तित्व पर केंद्रित होने जा रहा है।
नई दिल्ली। अरबपति निवेशक राकेश झुंझुनूंवाला ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। मशहूर निवेशक ने कहा है कि वे आशा करते हैं .. मोदी वापसी करेंगे। वे कहते हैं, यह कहना मुश्किल है कि असल आंकड़ा क्या होगा। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसा महसूस करता हूं।
राकेश झुंझुनूंवाला जिनकी तुलना आमतौर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे से की जाती है, का मानना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नेताओं का व्यक्तित्व अहम किरदार निभाएगा। उन्होंने कहा है कि आम चुनाव नेताओं के व्यक्तित्व के आधार पर लड़ा जाएगा। झुंझुनूंवाला ने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में कहा- विपक्ष के पास मुद्दा क्या है? यह मोदी हटाओ है। इसलिए अगला चुनाव पूरी तरह नेताओं के व्यक्तित्व पर केंद्रित होने जा रहा है।उन्होंने जीडीपी की बेहतरी की उम्मीद जताई और कहा कि इसके साथ ही आगामी दशकों में बाजार का प्रवाह बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न उद्योगों की उत्पादन क्षमता को लेकर भी सकारात्मक टिप्पणी की। उल्लेखनीय है कि अगले लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही जहां राजनेता अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं, वहीं जानमाने उद्योगपति भी बाजार को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
निवेशक झुंझुनूंवाला से पहले अमेरिका के मशहूर कारोबारी जॉन चैम्बर्स ने कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद परिणाम मोदी के पक्ष में न आए तो भारत का प्रभावशाली विकास और पूरी बढ़त को खतरा होगा। उन्होंने कहा था कि यदि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो देश की प्रगति अवरुद्ध होगी।
ये भी पढ़िए:
– पाकिस्तान में चुनाव से पहले प्रशासन ने तैयार कराए 1000 कफन, भारी हिंसा की आशंका
– मोदी सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाना, इस योजना से मिलेगा आसान जमा पर ज्यादा ब्याज
– सिर्फ खिलौनों से खेलकर यह बच्चा हर महीने कमा रहा है करोड़ों रुपए