अर​बपति निवेशक बोले- ‘दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’

अर​बपति निवेशक बोले- ‘दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में कहा- विपक्ष के पास मुद्दा क्या है? यह मोदी हटाओ है। इसलिए अगला चुनाव पूरी तरह नेताओं के व्यक्तित्व पर केंद्रित होने जा रहा है।

नई दिल्ली। अरबप​ति निवेशक राकेश झुंझुनूंवाला ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। मशहूर निवेशक ने कहा है कि वे आशा करते हैं .. मोदी वापसी करेंगे। वे कहते हैं, यह कहना मुश्किल है कि असल आंकड़ा क्या होगा। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसा महसूस करता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
राकेश झुंझुनूंवाला जिनकी तुलना आमतौर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे से की जाती है, का मानना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नेताओं का व्यक्तित्व अहम किरदार निभाएगा। उन्होंने कहा है कि आम चुनाव नेताओं के व्यक्तित्व के आधार पर लड़ा जाएगा। झुंझुनूंवाला ने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में कहा- विपक्ष के पास मुद्दा क्या है? यह मोदी हटाओ है। इसलिए अगला चुनाव पूरी तरह नेताओं के व्यक्तित्व पर केंद्रित होने जा रहा है।

Rakesh Jhunjhunwala

उन्होंने जीडीपी की बेहतरी की उम्मीद जताई और कहा कि इसके साथ ही आगामी दशकों में बाजार का प्रवाह बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न उद्योगों की उत्पादन क्षमता को लेकर भी सकारात्मक टिप्पणी की। उल्लेखनीय है कि अगले लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही जहां राजनेता अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं, वहीं जानमाने उद्योगपति भी बाजार को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

निवेशक झुंझुनूंवाला से पहले अमेरिका के मशहूर कारोबारी जॉन चैम्बर्स ने कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद परिणाम मोदी के पक्ष में न आए तो भारत का प्रभावशाली विकास और पूरी बढ़त को खतरा होगा। उन्होंने कहा था कि यदि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो देश की प्रगति अवरुद्ध होगी।

ये भी पढ़िए:
– पाकिस्तान में चुनाव से पहले प्रशासन ने तैयार कराए 1000 ​कफन, भारी हिंसा की आशंका
– मोदी सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाना, इस योजना से मिलेगा आसान जमा पर ज्यादा ब्याज
– सिर्फ खिलौनों से खेलकर यह बच्चा हर महीने कमा रहा है करोड़ों रुपए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download