‘कला उत्सवम’ में कला और शिल्प के अनूठे उत्पादों का जलवा

‘कला उत्सवम’ में कला और शिल्प के अनूठे उत्पादों का जलवा

मान्या इसके कई संस्करणों को सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है


चेन्नई/दक्षिण भारत। मान्या आर्ट एंड क्राफ्ट एसोसिएशन और फैबू इवेंट्स भारत की समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति के मुख्य आधार के रूप में वार्षिक शो ‘कला उत्सवम ए हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट बाजार’ लेकर आए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
आयोजकों ने बताया कि मान्या इसके कई संस्करणों को सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है, जहां शानदार प्रॉडक्ट पेश किए जाते हैं। इस बार, मान्या हस्तकला फैबू इवेंट्स के साथ मिलकर नामी कारीगरों को ला रही है, जो देश के विभिन्न कोनों से आएंगे।

इसमें ओडिशा, मणिपुर, हिमाचल, मध्य प्रदेश के शिल्पकारों द्वारा दुर्लभ कला प्रॉडक्ट और शिल्प पेश किए जाएंगे।

products

आयोजकों ने बताया कि उत्तम बुनाई और शिल्प के नामी कलाकार सीईआरसी कैंपस, कलाक्षेत्र रोड, पंबन स्वामी कोइल के सामने, तिरुवन्मियूर में 23 अक्टूबर तक आयोजन को सफल बनाने के लिए शिरकत करेंगे।

यह प्रदर्शनी इस लिहाज से भी अनूठी है, क्योंकि यहां हाथ से तैयार किए गए वस्त्र, हस्तशिल्प के सुंदर संग्रह और आकर्षक परिधान पेश किए जाएंगे।

यहां 100 से अधिक स्टाल लगी हैं, जो दुर्लभ भारतीय कला और हस्तशिल्प का भंडार हैं। यहां कांथा, कसुती, इकत, फुलकारी, उप्पदा, पटोला, चिकनकारी और हाथ की कढ़ाई, तंजौर पेंटिंग, ब्लॉक प्रिंट, कलात्मक थर्माकोल मूर्तियों और आभूषणों की विशाल शृंखला पेश की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download