रजनीकांत का रंग भगवा हुआ तो नहीं होगा गठबंधन : कमल हासन
रजनीकांत का रंग भगवा हुआ तो नहीं होगा गठबंधन : कमल हासन
चेन्नई। राज्य की सियासत में कदम रखने वाले अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया है। कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है। चुनाव को लेकर रजनीकांत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा में राज्य की सभी २३४ सीटों पर चुनाव ल़डेगी। दूसरी तरफ कमल हासन भी अपनी राजनीतिक पार्टी लेकर आ रहे हैं। जब कमल हासन से रजनीकांत से तालमेल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ’’रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखाई प़डता है। अगर यह बदलता नहीं है तो मैं उनके साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं देख रहा हूं्। हम अच्छे दोस्त हैं लेकिन राजनीति अलग है।’’ ज्ञातव्य है कि कमल हासन अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा जल्दी करने वाले हैं इसके अलावा २१ फरवरी से राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे। राजनीति के मामले में तमिलनाडु के फिल्म कलाकारों का हमेशा से वर्चस्व रहा है। इससे पहले दो जनवरी को रजनीकांत ने चेन्नई में मीडिया से कहा कि राज्य की राजनीतिक क्रांति की जरूरत है। रजनीकांत ने कहा यह होना है और हम सब पर इसकी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव हमारी पी़ढी में ही होगा। रजनीकांत का संदेश साफ है। बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कमल हासन के साथ मंच साझा कर रहे रजनीकांत ने कहा था, ’’जब मैंने कमल हासन से पूछा कि राजनीति में सफल होने के लिए क्या करते हैं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे साथ आओ, तब मैं आपको बताऊंगा कि इसके लिए क्या करना है।’’