इवांका के आमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे आईटी मंत्री केटी रामाराव
इवांका के आमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे आईटी मंत्री केटी रामाराव
हैदराबाद। तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव आगामी १२ फरवरी को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। केटीआर अमेरिका के हार्ववर्ड युनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। आईटी सचिव जयेश रंजन ने मीडिया को यह भी बताया कि दौरे के दौरान केटीआर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप से मुलाकात करेंगे।इवांका ने केटीआर को अमेरिका जाने का आमंत्रण दिया है। साथ ही हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) भव्य रूप से आयोजित किए जाने पर इवांका ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन अमेरिका और भारत के संबंधों को और शक्तिशाली बनाने में मददगार साबित होगा।रंजन ने यह भी बताया कि जीईएस सम्मेलन में लगभग ३०० प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। सभी प्रतिनिधियों ने हैदराबाद के अलावा तेलंगाना में कंपनी स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि जीईएस सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने का श्रेय तेलंगाना सरकार को जाता है।