सिर्फ महिलाओं के चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची

सिर्फ महिलाओं के चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची

सिर्फ महिलाओं के चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची

चालक दल की महिलर सदस्य। फोटो स्रोत: रेल मंत्री ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी में जहां महिलाएं घर-गृहस्थी से लेकर अस्पतालों तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, वहीं शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन लेकर बेंगलूरु भी पहुंची हैं। जमशेदपुर से 120 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन लेकर आई इस ट्रेन को पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘कर्नाटक के लिए सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को टाटानगर (जमशेदपुर) से बेंगलूरु पहुंची है।’

मंत्री ने बताया, ‘केवल महिलाओं पर आधारित चालक दल द्वारा संचालित यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राज्य में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।’

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी शनिवार सुबह 109.2 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस के साथ बेंगलूरु पहुंच गई। यह गुजरात के जामनगर से आई थी।

बता दें कर्नाटक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने हर रोज 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराए जाने की मांग की है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस और अघाड़ी पर मोदी का प्रहार- 'धर्म के नाम पर आरक्षण की कोशिश सफल नहीं होने देंगे' कांग्रेस और अघाड़ी पर मोदी का प्रहार- 'धर्म के नाम पर आरक्षण की कोशिश सफल नहीं होने देंगे'
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हजारों टन अनाज सरकार के गोदामों में सड़ता था
इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति ने नामांकन वापस लिया, भाजपा कार्यालय पहुंचे
प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘यौन उत्पीड़न’ मामले की एसआईटी करेगी जांच
कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेस: मोदी
जल्द शादी करने वाले थे 'तारक मेहता ...' के सोढ़ी! सीसीटीवी में यहां दिखाई दिए
कांग्रेस ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है: मोदी
आईपीएस अधिकारी रहे भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन पत्र रद्द होने पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया