सिर्फ महिलाओं के चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची
सिर्फ महिलाओं के चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंची
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी में जहां महिलाएं घर-गृहस्थी से लेकर अस्पतालों तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, वहीं शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन लेकर बेंगलूरु भी पहुंची हैं। जमशेदपुर से 120 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन लेकर आई इस ट्रेन को पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘कर्नाटक के लिए सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को टाटानगर (जमशेदपुर) से बेंगलूरु पहुंची है।’मंत्री ने बताया, ‘केवल महिलाओं पर आधारित चालक दल द्वारा संचालित यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राज्य में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।’
The 7th #OxygenExpress to Karnataka has arrived in Bengaluru from Tatanagar.
This Oxygen Express train piloted by an all female crew will ensure continued supply of Oxygen for COVID-19 patients in the State. pic.twitter.com/UFWgKwVyuZ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 22, 2021
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी शनिवार सुबह 109.2 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस के साथ बेंगलूरु पहुंच गई। यह गुजरात के जामनगर से आई थी।
बता दें कर्नाटक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने हर रोज 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराए जाने की मांग की है।