पहली बार महिला चालक दल सैन फ्रांसिस्को-बेंगलूरु के बीच पहली उड़ान को करेगा संचालित

पहली बार महिला चालक दल सैन फ्रांसिस्को-बेंगलूरु के बीच पहली उड़ान को करेगा संचालित

पहली बार महिला चालक दल सैन फ्रांसिस्को-बेंगलूरु के बीच पहली उड़ान को करेगा संचालित

एअर इंडिया का विमान। फोटो: फेसबुक पेज।

नई दिल्ली/भाषा। भारतीय विमानन के इतिहास में पहली बार महिला चालक दल कोई उड़ान संचालित करेगा और वह उड़ान सैन फ्रांसिस्को-बेंगलूरु के बीच शनिवार को पहली उड़ान होगी।

विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘यह एअर इंडिया द्वारा अथवा भारत में किसी अन्य एयर लाइन की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान है- इस मार्ग पर कुल उड़ान समय 17 घंटे से अधिक है और यह उस दिन की हवा की गति पर निर्भर करेगा।’

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि दुनिया के दो छोर पर बसे दोनों शहरों के बीच की सीधी दूरी 13,993 किलोमीटर है जिसमें लगभग 13.5 घंटे का समय क्षेत्र परिवर्तन है।

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था, ‘एअर इंडिया की महिला शक्ति दुनिया भर में परचम लहरा रही है।’

पुरी ने ट्वीट किया, ‘कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पी. थानमाई, कैप्टन आकांक्षा सोनावरे और कैप्टन शिवानी मन्हास की टीम बेंगलूरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहली ऐतिहासिक उड़ान का संचालन करेगी।’

विमान एआई176 अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे उड़ान भरेगा और सोमवार तड़के 3.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।

राष्ट्रीय विमानन ने कहा कि कैप्टन जोया अग्रवाल एक काबिल पायलट हैं जिनके पास 8,000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'