खूब बरसे बादल, बेंगलूरु-मैसूरु राजमार्ग जलमग्न
बेंगलूरु यातायात पुलिस ने उन यात्रियों को, जो मैसूरु जा रहे हैं या वहां से आ रहे हैं, को सलाह दी है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में शुक्रवार रात बारिश के बाद बेंगलूरु-मैसूरु राजमार्ग एक बार फिर जलमग्न हो गया, जिसकी तस्वीरें शनिवार को सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं। इनमें देखा गया कि कार, बसें और अन्य वाहन पानी में आधे डूबे हुए हैं और राहगीर किसी तरह रास्ता बनाते हुए जा रहे हैं।
हालात के मद्देनजर बेंगलूरु यातायात पुलिस ने उन यात्रियों को, जो मैसूरु जा रहे हैं या वहां से आ रहे हैं, को सलाह दी है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, ताकि दिक्कत न हो।इस संबंध में यातायात पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि भारी बारिश के कारण बेंगलूरु-मैसूरु और मालवल्ली-मैसूरु राजमार्ग पर जलजमाव की सूचना है।
उसने कहा कि जो लोग मैसूरु की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बेंगलूरु-नागमंगला-पांडवपुरा-श्रीरंगपटना-मैसूरु सड़क का उपयोग करें।
सप्ताहांत में ज्यादा आवाजाही
चूंकि सप्ताहांत में बेंगलूरु-मैसूरु के बीच ज्यादा यातायात होता है। बारिश से राजमार्ग पर पानी भरने के बाद अब यातायात सुचारु होने में समय लगेगा।
इस सिलसिले में मैसूरु से बेंगलूरु के लिए बसें मालवल्ली होकर जा रही हैं।
केएसआरटीसी ने मंड्या के पास राजमार्ग पर बाढ़ की सूचना मिलने के बाद सुबह ही मंड्या के रास्ते बसों का संचालन बंद कर दिया। अब पानी कम होने के बाद संचालन शुरू होगा।
इस संबंध में केएसआरटीसी को बूदानूर झील में दरार और राजमार्ग के जलमग्न होने के बारे में सूचना मिली थी।
लग रहा ज्यादा समय
डायवर्जन के कारण, मैसूरु से बेंगलूरु की यात्रा मालवल्ली होते हुए करनी पड़ रही है, जिसमें लगभग पांच घंटे लग रहे हैं।
बता दें कि मूसलाधार बारिश के बाद बुदनूर झील में दरार की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, अगस्त में ऐसी घटना हुई थी, जिससे राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था। फिर दो दिन बाद यातायात बहाल हुआ।
कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?
उधर, मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके अनुसार, बेंगलूरु शहरी जिले में शनिवार सुबह तक 45.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर में 19 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने पहले ही बेंगलूरु के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। उसने भविष्यवाणी की है कि शहर में 19 अक्टूबर तक 64.55 मिमी और 115.5 मिमी के बीच बारिश हो सकती है।
कर्नाटक राज्य आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने बारिश के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार, बेंगलूरु के बेगुर इलाके में सबसे ज्यादा 97 मिमी बारिश हुई है। सिंगसांद्रा, विद्यापीता और हम्पी नगर क्षेत्रों में भी शनिवार सुबह तक 70 मिमी से अधिक बारिश हुई।
लिहाजा यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।