बेंगलूरु: खराब सड़कों व सुविधाओं के बारे में खाताबुक सीईओ के ट्वीट पर तेलंगाना के मंत्री का प्रस्ताव- बैग पैक करें, हैदराबाद आ जाएं
'एचएसआर/कोरमंगला (भारत की सिलिकॉन वैली) में स्टार्टअप पहले से ही अरबों डॉलर का टैक्स पैदा कर रहे हैं, फिर भी हमारे पास बहुत खराब सड़कें हैं'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में खराब बुनियादी ढांचे के बारे में एक स्टार्ट-अप संस्थापक के ट्वीट पर तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने उन्हें प्रस्ताव दिया, 'अपना बैग पैक करें और हैदराबाद आ जाएं।'
डिजिटल बुक-कीपिंग स्टार्टअप, खाताबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीश नरेश ने 30 मार्च को ट्वीट किया था कि बेंगलूरु के एचएसआर लेआउट और कोरमंगला (जिसे उन्होंने भारत की सिलिकॉन वैली बताया) में अरबों डॉलर टैक्स का भुगतान करने के बावजूद क्षेत्र में सड़कें खराब हैं और हर दिन बिजली कटौती होती है।उन्होंने ट्वीट किया, एचएसआर/कोरमंगला (भारत की सिलिकॉन वैली) में स्टार्टअप पहले से ही अरबों डॉलर का टैक्स पैदा कर रहे हैं। फिर भी हमारे पास बहुत खराब सड़कें हैं, लगभग दैनिक बिजली कटौती, खराब गुणवत्ता वाले पानी की आपूर्ति, अनुपयोगी फुटपाथ हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में अब भारत की सिलिकॉन वैली की तुलना में बेहतर बुनियादी ढांचा है।
उन्होंने इसी सिलसिले में एक अन्य ट्वीट में पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक भाजपा और सांसद तेजस्वी सूर्या को टैग करते हुए कहा कि इसके अलावा, पीक ट्रैफिक में निकटतम हवाईअड्डा 3 घंटे की दूरी पर है।
इसका जवाब देते हुए तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य तथा आईटी मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि हैदराबाद में बेहतर सुविधाएं हैं। उन्होंने रवीश नरेश से कहा, 'अपना बैग पैक करें और हैदराबाद आ जाएं।'
मंत्री ने कहा, हमारे पास बेहतर भौतिक बुनियादी ढांचा और उतना ही अच्छा सामाजिक बुनियादी ढांचा है। हमारा हवाईअड्डा सबसे अच्छे हवाईअड्डों में से एक है और शहर के अंदर और बाहर जाना आसान है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी सरकार का ध्यान तीन मंत्रों पर है: नवाचार, बुनियादी ढांचा और समावेशी विकास।